Firefox रिफ्रेश करें - ऐड-ऑन तथा सेटिंग्स रिसेट करें
Revision Information
- Revision id: 164913
- तिथि:
- निर्माता: Mahtab Alam
- टिप्पणी: I had completely Localize this article to Hindi-India Locale.
- Reviewed: हाँ
- Reviewed:
- Reviewed by: M.alam
- Is approved? हाँ
- Is current revision? नहीं
- स्थानीयकरण के लिए तैयार: नहीं
संशोधन का माध्यम
संशोधित सामग्री
यह सुविधा डेस्कटॉप या लैपटॉप कंप्यूटर के लिए उपलब्ध है।
यदि आपको Firefox के साथ कोई भी समस्या आ रही है, इसे रिफ्रेश करना आपकी मदद कर सकता है. रिफ्रेश कि सुविधा काफी मामलों को ठीक कर देती है Firefox को वापस डिफ़ॉल्ट रूप में ले आती है आपकी जरुरी जानकारियों को सहेजते हुए जैसे कि पुस्तचिन्ह, पासवर्ड, और खुले टैब.
नोट: Extensions तथा एक्सटेंशन के डेटा मिट जाते हैं.
Firefox रिफ्रेश करें
- खिड़की के शीर्ष पर, मेनू क्लिक करें और का चयन करें | Firefox खिड़की के शीर्ष पर, बटन क्लिक करें, उप मेनू पर जाएँ और का चयन करें | मेनू पट्टी पर,
मेनू क्लिक करें और का चयन करें |
- अगर आपमेनू को एक्सेस नहीं कर पा रहे हैं, तो Troubleshooting information पेज को लाने के लिए अपने एड्रेस बार में about:support लिखें |
- निवारण सूचना पृष्ठ के ऊपरी दाहिने कोने में
- जारी रखने के लिये, जो पुष्टिकरण खिड़की खुलता है उसमे क्लिक करें | जारी रखने के लिये, क्लिक करें पुष्टि शीट में जो नीचे स्लाइड होता है |
- Firefox बंद होगा और फिर से स्थापित हो जाएगा | जब यह हो जायेगा , तो एक खिड़की आयात कि गयी हुई जानकारी की सूची दिखाएेगा | क्लिक करें और Firefox खुल जाएेेगा | Firefox बंद होगा और फिर से स्थापित हो जाएगा | जब यह हो जायेगा , तो एक खिड़की आयात कि गयी हुई जानकारी की सूची दिखाएेगा | क्लिक करें और Firefox खुलेगा |
- मेनू बटन
पर क्लिक करें और फिर मदद
पर क्लिक करें।
- मेनू
- अगर आपमेनू को एक्सेस नहीं कर पा रहे हैं, तो Troubleshooting information पेज को लाने के लिए अपने एड्रेस बार में about:support लिखें |
से का चयन करें।
- समस्या निवारण जानकारी पृष्ठ के ऊपरी दाहिने कोने में
- जारी रखने के लिये, एक पुष्टि विंडो खुलती हैं उसमे, पर क्लिक करें।
- फ़ायरफ़ॉक्स बंद और फिर से शुरू हो जाएगा। जब यह खत्म हो जाये, एक खिड़की इम्पोर्ट कि गई जानकारी की सूची बतायेगा। बटन पर क्लिक करें और फ़ायरफ़ॉक्स खुलेगा।
रिफ्रेश सुविधा क्या करती है?
आपके सभी Firefox सेटिंग्स तथा निजी जानकारियाँ profile folder में सहेज दी जाती है. आपकी जानकारियाँ सहेजते हुए आपके लिए नया प्रोफाइल फोल्डर बना कर रिफ्रेश सुविधा काम करती है.
ऐड-ऑन जो कि आम तौर पर Firefox के प्रोफाइल फोल्डर में रहते हैं, जैसे कि extensions तथा themes, हटा दिए जायेंगे. ऐड-ऑन जो कि किसी अन्य जगहों पर जमा होते हैं, जैसे कि plugins, वो हटाये तो नहीं जायेंगे लेकिन कोई बदली हुयी सुविधायें (जैसे किप्लगइन जिसे आपने अक्षम किया होगा) मिटा दी जायेंगी.
Firefox in चीजों को सहेज लेगा:
- पुस्तचिन्ह
- ब्राउज़िंग तथा डाउनलोड इतिहास
- पासवर्ड
- खुले विंडो एवं टैब
- कूकीज़
- वेब फॉर्म में स्वतः भरी जानकारियाँ
- निजी निर्देशिकायें
ये सारी चीजें तथा सेटिंग्स हटा दी जायेंगी:
- Extensions and themes, वेबसाइटों कि अनुमतियाँ, बदले हुए सुविधायें, added search engines, DOM स्टोरेज, security certificate and device settingssecurity certificate तथा उपकरण सेटिंग्स, download actions, प्लगइन सेटिंग्स, toolbar customizations, social features तथा उपयोगकर्ता स्टाइल हटा दिए जायेंगे.
नोट: आपके पुराने Firefox प्रोफाइल को आपके डेस्कटॉप पर एक फोल्डर में रख दिया जाएगा जिसका नाम "Old Firefox Data" होगा. यदि रिसेटरिफ्रेश आपकी समस्या दूर ना हो तो आप कुछ जानकारियाँ पुनः प्राप्त कर सकते हैं जिन्हें copying files to the new profile that was created द्वारा सहेजा नहीं गया होगा. यदि आप ये फोल्डर आगे के लिए नहीं रखना चाहते, तो आपको इसे डिलीट कर देना चाहिए क्यूंकि इसमें कुछ संवेदनशील जानकारियाँ मौजूद होती हैं.
The template "top5afterword" does not exist or has no approved revision.