Thunderbird 52.0 में नया

This article is no longer maintained, so its content might be out of date.

यह लेख Thunderbird version 52.0 में उपभोक्ताओं की नज़र से किये गए प्रमुख बदलावों का विवरण करता है. सारे बदलावों की पूरी जानकारी Thunderbird 52 release notes से ली जा सकती है.

Thunderbird version 45.0 के मुकाबले, इसके यूजर इंटरफ़ेस में काफ़ी कम बदलाव हैं लेकिन इसके अलावा, बहुत से पुराने बग्स और दिक्क़तें ठीक हुईं हैं.

मेल लेखन

इसमें सबसे विशेष बदलाव यह है कि चित्र किस प्रकार कंपोज़ विंडो में सम्मिलित होते हैं. अब से चित्र data URIs की तरह और ना कि किसी अन्य सन्देश या ऑपरेटिंग सिस्टम फाइल्स के भाग के सन्दर्भ की तरह सम्मिलित होते हैं. यह ऑफिस के बंडल जैसे कि MS Office या LibreOffice के साथ बेहतर अंतरसंक्रियता प्रदान करता है. यह अन्य संदेशों से चित्रों को जोड़ने की लम्बे समय से चली आ रही दिक्कतों को भी ठीक करता है. जो चित्र इंटरनेट पर किसी स्थान से जुड़े हुए हैं, वह अब और अपने आप डाउनलोड और किसी सन्देश से जोड़े नहीं जा सकते. यह हर चित्र के लिए इमेज प्रॉपर्टीज डायलॉग या प्राथमिकता को सार्वभौमिक रूप से अलग-अलग लगाने पर बदला जा सकता है mail.compose.attach_http_images.

क्योंकि data URIs मूल रूप से यूजर इंटरफ़ेस पर दिखाई देने वाली रॉ बाइनरी डेटा हैं, इसलिए Image Properties डायलॉग और Insert HTML डायलॉग में इन्हें अब छोटा कर दिया गया है, उदाहरण के लिए:

Image properties TB52

कंपोज़ विंडो में चित्र लगाते समय जो ऑपरेटिंग सिस्टम फाइल्स को इशारा करते हैं, वह चित्र अब ब्लॉक हो जायेंगे और एक सूचना दिखाई देगी:

Blocked image TB52

यह उपभोक्ताओं द्वारा अनजाने में खोली गयी फाइल्स से सुरक्षा के लिए है.

मेन मैसेज विंडो - फोल्डर पट्टी

फोल्डर पट्टी में अब ऊपर Folder Pane Toolbar है जो Folder Views बदलने के लिए पहले से ही रूपांतरित है. Folder Pane Toolbar को View Menu > Toolbars के द्वारा सक्रीय किया जा सकता है.

Switcher TB52

मेन विंडो - तार पट्टी

नयी प्रतिमाओं के साथ अभिकर्ता भाग अब सारे नए फोल्डर के लिए डिफ़ॉल्ट है. इसमें कोई अनिवार्य परिवर्तन नहीं है. यह प्राथमिकता द्वारा बंद किया जा सकता है.mail.threadpane.use_correspondents.

Correspondents TB52

कैलेंडर - लाइटनिंग - इवेंट एक टैब में

इवेंट्स अब टैब में बनाये और सम्पादित किये जा सकते हैं. इस विकल्प को सक्रीय करने के लिए, ToolsEditThunderbird menu > OptionsPreferences > Calendar > General tab में Edit events and tasks in a tab instead of in a dialog window चुनें.

इस लेख को शेयर करें: https://mzl.la/2JrB5nR

These fine people helped write this article:

Illustration of hands

श्रमदान करें

Grow and share your expertise with others. Answer questions and improve our knowledge base.

Learn More