Firefox से इस्तेमाल किये हुए डेटा को अपने मोबाइल उपकरणों पर भेजें

Mozilla के कई मोबाइल उत्पादों के लिए इस्तेमालशुदा डेटा भेजें सेटिंग्स मेन्यू में दिखाई देता है। यह आपके क्रैश, तकनिकी, टेस्टिंग, नोटिफिकेशन तथा अभियान प्रभावकारिता डेटा के साझा को संचालित करता है।

नीचे एक संक्षिप्त विवरण है कि “इस्तेमालशुदा डेटा भेजें” में क्या-क्या शामिल है। सभी उत्पादों के गोपनीयता नोटिस वास्तविक डेटा संग्रहण को दर्शाते हैं, तथा पूर्ण रूपेण स्पष्टता के लिए, आप iOS, Android के लिए Firefox, FireTV, Lite, Focus, Klar, Firefox ScreenshotGo तथा Firefox Reality के सोर्स कोड रिपॉजिटरी को देख सकते हैं।

तकनिकी तथा बातचीत के डेटा

  • परफॉरमेंस तथा स्थिरता में सुधार के लिए Mozilla इन्हें प्राप्त करता है।
  • iOS के लिए Firefox, Android के लिए Firefox, Firefox Focus, FireTV के लिए Firefox, Firefox Lite, Firefox Reality तथा Firefox Preview पर यह डेटा डिफ़ॉल्ट रूप से Mozilla को भेजे जाते हैं।

क्रैश तथा त्रुटि के डेटा

  • क्रैशों के कारण जानने के लिए हमारे कुछ मोबाइल प्रोडक्ट डेवलपर उपकरणों का उपयोग करते हैं तथा परफॉरमेंस तथा स्थिरता में सुधार लाते हैं।
  • iOS के लिए Firefox, Firefox Focus, FireTV के लिए Firefox, Firefox Lite, Firefox ScreenshotGo, Firefox Reality तथा Firefox Preview पर यह डेटा डिफ़ॉल्ट रूप से Mozilla को भेजे जाते हैं।
    • Firefox Lite एवं Firefox ScreenshotGo Google Firebase का उपयोग करते हैं, इसीलिए वह भी इस डेटा को प्राप्त करते हैं। अधिक जानें.

विशेषता टेस्टिंग तथा नोटिफिकेशन डेटा

  • विभिन्न प्रकार की विशेषताओं तथा अनुभवों को जांचने तथा निगाह रखने या अनुकूलित नोटिफिकेशन प्रदान करने के लिए हमारे कुछ मोबाइल प्रोडक्ट डेवलपर उपकरणों का इस्तेमाल करते हैं।
  • iOS के लिए Firefox, Android के लिए Firefox, Firefox ScreenshotGo, Firefox Lite तथा Firefox Preview पर यह डेटा डिफ़ॉल्ट रूप से Mozilla को भेजे जाते हैं।
    • Firefox Lite तथा Firefox ScreenshotGo Google Firebase का उपयोग करते हैं, इसीलिए वह भी इस डेटा को प्राप्त करते है। अधिक जानें.
    • iOS के लिए Firefox तथा Android के लिए Firefox तथा Firefox Preview LeanPlum का उपयोग करते हैं, इसीलिए वह भी इस डेटा को प्राप्त करते हैं। अधिक जानें.

अभियान प्रभावकारिता तथा डेटा

  • हमारे मार्केटिंग के प्रभाव को मापने तथा समर्थन के लिए हमारे कुछ मोबाइल प्रोडक्ट ट्रैकिंग उपकरणों का इस्तेमाल करते हैं।
  • Android के लिए Firefox, iOS के लिए Firefox, Android के लिए Firefox Focus, iOS के लिए Firefox Focus, Firefox ScreenshotGo, Firefox Lite तथा Firefox Preview पर यह डेटा डिफ़ॉल्ट रूप से Mozilla को भेजे जाते हैं।
    • ये प्रोडक्ट Adjust का उपयोग करते हैं, इसीलिए वह भी इस डेटा को प्राप्त करते हैं।
    • Firefox Lite तथा Firefox ScreenshotGo Google Firebase का उपयोग करते हैं, इसीलिए वह भी इस डेटा को प्राप्त करते हैं। अधिक जानें.

मुख्यतः पूछे गए प्रश्न

आप डिफ़ॉल्ट रूप से डेटा संग्रह करने को सक्षम क्यों करते हैं?

हमारे मोबाइल प्रोडक्ट कैसा पर्दर्शन कर रहे हैं इसमें यह हमें अहम जानकारियां देने में मदद करता है ताकि हम उन प्रोडक्ट को बेहतर बना सकें।

Firefox Klar में डेटा संग्रहण डिफ़ॉल्ट रूप से बंद रहता है। यदि आप इसे चालू करते हैं, तो हम केवल तकनिकी तथा बातचीत के डेटा को ही प्राप्त करेंगे जैसा कि ऊपर वर्णित है।

आप किसी अन्य पार्टी के प्लेटफार्मों का इस्तेमाल क्यों करते हैं?

हम किसी अन्य पार्टी की प्लेटफार्मों का इस्तेमाल कार्यशीलता तथा सेवाओं के लिए करते हैं जिसे हम आंतरिक तौर पर नहीं बना सकते या जब किसी अन्य सेवा का उपयोग करना अधिक उचित हो। Firebase, adjust GmbH तथा Leanplum के इस्तेमाल के बारे में अधिक जानें।

डेटा संग्रहण एवं रिपोर्टिंग को मैं कैसे बंद करूं?

आप सेटिंग्स मेन्यू से डेटा संग्रहण एवं रिपोर्टिंग को बंद कर सकते हैं:

iOS के लिए Firefox

  1. मेन मेन्यू को खोलें और सेटिंग्स का चयन करें।
  2. टॉगल को बाईं और स्लाइड कर (बंद होने पर यह नीले रंग से बदल कर सफ़ेद हो जाएगा) इस्तेमालशुदा डेटा भेजें को बंद करें।

Android के लिए Firefox

  1. मेन्यू बटन को दबाएं (या तो कुछ उपकरणों में स्क्रीन के निचले हिस्से में या ब्राउज़र के ऊपर दाएँ ओर कोने में) उसके बाद सेटिंग्स (आपको पहले मेनू More दबाने कि आवश्यकता हो सकती है) को दबाएं।
  2. गोपनीयता सेक्शन पर दबाएं और Firefox स्वास्थ्य रिपोर्ट के आगे लगे चिन्ह दें।

Firefox Focus तथा Firefox Klar

  1. स्क्रीन पर सबसे ऊपर दाईं ओर बने सेटिंग्स के बटन को दबाएं। यदि आप ब्राउज़र के अंदर हैं, तो पहले आपको मिटाएं बटन दबाना होगा।
  2. इस्तेमालशुदा डेटा भेजें के आगे बने स्विच को बंद कर दें।

Firefox Lite

  1. स्क्रीन के निचले हिस्से पर बने मेनू बटन (तीन डॉट) को दबाएँ.
  2. Settings को दबाएं।
  3. इसे चालू (नीला) या बंद करने के लिए इस्तेमालशुदा डेटा भेजें के आगे बने स्विच पर दबाएं।

Firefox for Fire TV

  1. From a website, tap the menu button menu button remote on your remote so that the menu icons appear.
  2. नीचे की ओर स्क्रॉल कर के सेटिंग्स सेक्शन तक आएं तथा इस्तेमालशुदा डेटा भेजें का चयन करें।
  3. इस्तेमालशुदा डेटा भेजें के सामने बने स्विच को बंद कर दें।

Firefox Reality

  1. सेटिंग्स (दंतचक्र) बटन पर क्लिक करें।
  2. अगले स्क्रीन पर, बंद या चालू करने के लिए Telemetry याCrash Reporting के आगे बने स्विच को दबाएं। यदि साफ़ है, मतलब यह सक्रीय नहीं है।

क्या यह लेख उपकारी था?

Please wait...

These fine people helped write this article:

Illustration of hands

श्रमदान करें

Grow and share your expertise with others. Answer questions and improve our knowledge base.

Learn More