Firefox पेज विवरण विंडो

Firefox पेज विवरण विंडो आपको उस पेज के बारे में जानकारी देता है जिस पर आप होते हैं तथा साथ ही यह आपको उस वेबसाइट की विभिन्न अनुमतियों को बदलने की भी सुविधा देता है। पेज विवरण विंडो को खोलने के लिए, इनमें से किसी एक तरीके का इस्तेमाल करें:

  • अगर मेन्यू बार सक्षम है, मेन्यु बार में, टूल्स पर क्लिक करें और ड्रॉप-डाउन मेन्यू से पेज विवरण का चयन करें.
  • कीबोर्ड शॉर्टकट Ctrl + Icommand + I का इस्तेमाल करें.

आप निम्न चरणों का पालन करके भी पेज विवरण विंडो खोल सकते हैं:

  1. वेब पेज एड्रेस के बाईं ओर बने पैडलॉक Fx89Padlock पर क्लिक करें.

साईट की जानकारी के ड्रॉप-डाउन पैनल में दाईं ओर बने तीर के निशान पर क्लिक करें.

  1. Fx89SiteInfoPanel

अगले प्रॉम्प्ट में अधिक जानकारी के बटन पर क्लिक करें.

खुलने वाला पेज विवरण विंडो अलग-अलग पैनल में व्यवस्थित होता है. हर एक पैनल की जानकारी नीचे दी गई है.

सामान्य

Fx89PageInfo-General

सामान्य पैनल में उस पेज का टाइटल, एड्रेस तथा पेज में मौजूद कॉन्टेंट टाइप के बारे में मूल जानकारी होती है तथा साथ ही पेज सोर्स से लिए गए अन्य तकनीकी डेटा शामिल होते हैं.

  • टाइटल: आप जिस पेज पर होते हैं उसका शीर्षक दिखाता है.
  • एड्रेस: आप जिस पेज पर होते हैं उसका URL(यूनिफार्म रिसोर्स लोकेटर) दिखाता है.
  • टाइप आप जिस पेज पर होते हैं उसमें मौजूद कॉन्टेंट के प्रकार (MIME के प्रकार) को दर्शाता है. इसका प्रकार वेब सर्वर द्वारा निर्धारित किया जाता है. अधिक जानकारी के लिए, Firefox में फ़ाइल टाइप और डाउनलोड एक्शन को मैनेज करें देखें.
  • रेंडर मोड: यह दर्शाता है कि क्या वह पेज वेब कोडिंग स्टैण्डर्ड (स्टैण्डर्ड कंप्लायंस मोड) के अनुरूप है या नहीं. यदि नहीं है तो Firefox अनिवार्य रूप से उस पेज को नॉन-स्टैण्डर्ड कोड (क्विर्क मोड) के मुताबिक़ दर्शाएगा.
  • टेक्स्ट एन्कोडिंग: यह दर्शाता है कि वह पेज किस कैरेक्टर एन्कोडिंग का इस्तेमाल कर रहा है. अधिक जानकारी के लिए, टेक्स्ट एन्कोडिंग अब Firefox मेन्यू पैनल में उपलब्ध नहीं है देखें.
  • संशोधित: यह उस पेज में हुए पिछले बदलाव की तारिख और समय को दर्शाता है.

मेटा

मेटा फील्ड पेज के सोर्स कोड के अंदर सभी (ब्रैकेट में मौजूद टैग की संख्या) मेटा-टैग को दर्शाता है. इसमें फाइल प्रकार, कैरेक्टर एन्कोडिंग, ऑथर, कीवर्ड और अन्य चीज़ों के विनिर्देश शामिल हो सकते हैं.

मीडिया

Fx73PageInfo-Media

मीडिया पैनल URL और सभी तरह के बैकग्राउंड, तस्वीरें, एम्बेडेड कॉन्टेंट (ऑडियो और वीडियो) की जानकारी को दर्शाता है, जो पेज के साथ लोड होते हैं. किसी भी आइटम की अधिक जानकारी पाने के लिए आप उस पर क्लिक कर सकते हैं, साथ ही यह भी जान सकते हैं:

  • लोकेशन: उस विशिष्ट आइटम के URL की.
  • टाइप: उस विशिष्ट आइटम के फ़ाइल प्रकार की.
  • साइज़: उस विशिष्ट आइटम का आकार किलोबाइट (और बाइट) में.
  • डायमेंशन: स्क्रीन के ऊपर पिक्सेल में उस आइटम का आकार.
  • एसोसिएटेड टेक्स्ट: तस्वीरों के लिए, तस्वीर लोड न होने पर दर्शाया जाने वाला वैकल्पिक टेक्स्ट.

किसी भी आइटम के लिए, इस रूप में सेव करें… पर क्लिक करके आप उसे अपने हार्ड ड्राइव में सेव कर सकते हैं.

अनुमतियां

Fx73PageInfo-Permissions


अनुमतियां पैनल आपको इसकी अनुमतियां: के बाद लिखे डोमेन के लिए विकल्पोंप्राथमिकताओं को बदलने की सुविधा प्रदान करता है. उस पेज को किसी निर्दिष्ट क्रिया को करने की अनुमति है या नहीं इसे स्पष्ट करने के लिए डिफ़ॉल्ट का उपयोग करें बॉक्स से निशान हटाएं .

वर्चुअल रियलिटी उपकरणों का एक्सेस

यह स्पष्ट करता है कि क्या सूचीबद्ध डोमेन को आपके जुड़े हुए वर्चुअल रियलिटी हेडसेट को इस्तेमाल करने की अनुमति है या नहीं. यह उन साइट के लिए लागू होता है जिनमें शानदार अनुभव लेने की सुविधा होती है, जैसे 360° विडियो और गेम्स. आप इसे हमेशा पूछें, अनुमति दें, या ब्लॉक करें पर सेट कर सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए, WebXR अनुमति विवरण पेज देखें.

आपके लोकेशन का एक्सेस

यह स्पष्ट करता है कि क्या सूचीबद्ध डोमेन को स्थान-अवगत ब्राउज़िंग का इस्तेमाल करके यह जानने की अनुमति है या नहीं कि आप कहां पर मौजूद हैं.

ऑटोप्ले

यह स्पष्ट करता है कि क्या सूचीबद्ध डोमेन को ऑडियो और वीडियो को ऑटोप्ले करने की अनुमति है या नहीं. अधिक जानकारी के लिए, Firefox में मीडिया ऑटोप्ले की अनुमति दें या अवरुद्ध करें देखें.

ऐड-ऑन इंस्टॉल करना

यह स्पष्ट करता है कि क्या सूचीबद्ध डोमेन को एक्सटेंशन या थीम इनस्टॉलेशन डायलॉग बॉक्स लॉन्च करने की अनुमति है या नहीं. वेबसाइटों के लिए इंस्टॉलेशन अनुमति को Firefox सेटिंग्स के गोपनीयता एवं सुरक्षा पैनल में अनुमतियां में जाकर जोड़ा या हटाया जा सकता है.

पॉप-अप विंडोज़ खोलना

यह स्पष्ट करता है कि क्या सूचीबद्ध डोमेन पॉप-अप लॉन्च कर सकता है या नहीं. साइट को पॉप-अप की अनुमति देने और हटाने के निर्देशों के लिए पॉप अप ब्लॉकर सेटिंग्स, अपवाद और निवारण देखें.

कीबोर्ड शॉर्टकट बदलना

यह स्पष्ट करता है कि क्या सूचीबद्ध डोमेन पहले से निर्दिष्ट कीबोर्ड शॉर्टकट को बदल सकता है या नहीं; उदाहरण के लिए, Ctrl + Bcommand + B को बुकमार्क साइडबार के बजाय बोल्ड कमांड के लिए लागू करना.

नोटिफ़िकेशन भेजना

यह स्पष्ट करता है कि क्या सूचीबद्ध डोमेन को पुश नोटिफ़िकेशन भेजने की अनुमति है या नहीं.

कुकीज़ सेट करना

यह स्पष्ट करता है कि क्या सूचीबद्ध डोमेन कुकीज़ सेट कर सकता है या नहीं. साइटों को कुकी स्टोर करने की अनुमति देने और हटाने के निर्देशों के लिए वेबसाइटें संदेश देती हैं कि कुकीज़ अवरुद्ध हैं - उन्हें अनुमति दें और वेबसाइटों को Firefox में कुकीज़ और साइट डेटा स्टोर करने से रोकें देखें.

स्क्रीन साझा करना

वेबसाइट आपके कंप्यूटर स्क्रीन को साझा करने के लिए अनुमति मांग सकती है. आप इसे हमेशा पूछें या ब्लॉक करें पर सेट कर सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए ब्राउज़र विंडो या अपनी स्क्रीन को उन साइटों के साथ साझा करें जिन पर आप भरोसा करते हैं देखें.

स्थाई स्टोरेज में डेटा को स्टोर करें

यह स्पष्ट करता है कि क्या सूचीबद्ध डोमेन को बाद में इस्तेमाल करने के लिए आपके कंप्यूटर पर डेटा स्टोर करने की अनुमति है या नहीं. Firefox वेबसाइटों पर मौजूद आपके स्थाई डेटा को तब तक स्टोर रखता है जब तक कि आप उसे डिलीट नहीं करते हैं. अधिक जानकारी के लिए, साइट स्टोरेज सेटिंग्स मैनेज करें देखें.

इस टैब पर जाएं

यह स्पष्ट करता है कि क्या सूचीबद्ध डोमेन को अपने टैब की फोकस को बदलने की अनुमति है या नहीं. आप इसे हमेश पूछें या अनुमति दें पर सेट कर सकते हैं.

कैमरा का उपयोग

यह स्पष्ट करता है कि क्या सूचीबद्ध डोमेन को आपके कैमरे का इस्तेमाल करने की अनुमति है या नहीं. यह उन साइटों के लिए लागू होता है जिनमें वीडियो और इमेज कैप्चर करने की सुविधा हो, जैसे कि वीडियो चैट साइट. आप इसे हमेशा पूछें, अनुमति दें या ब्लॉक करें पर सेट कर सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए Firefox में अपने कैमरा और माइक्रोफ़ोन की अनुमतियों को कैसे मैनेज करें देखें.

माइक्रोफ़ोन का उपयोग

यह स्पष्ट करता है कि क्या सूचीबद्ध डोमेन को आपके माइक्रोफ़ोन का इस्तेमाल करने की अनुमति है या नहीं. यह उन साइटों के लिए लागू होता है जिनमें ऑडियो रिकॉर्डिंग की सुविधा होती है, जैसे कि वॉइस कॉन्फ़्रेंसिंग साइट. आप इसे हमेशा पूछें, अनुमति दें या ब्लॉक करें पर सेट कर सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए Firefox में अपने कैमरा और माइक्रोफ़ोन की अनुमतियों को कैसे मैनेज करें देखें.

सुरक्षा

Fx64PageInfo-Security

वेबसाइट की पहचान

  • वेबसाइट: पेज के डोमेन को दर्शाता है.
  • ओनर: यदि पेज के पहचान की पुष्टि की जा सके, तो यह साइट के मालिक की जानकारी दर्शाता है.
  • सत्यापनकर्ता उस एजेंसी की जानकारी दर्शाता है जिस ने सिक्यूरिटी सर्टिफिकेट जारी किया होता है जिसका उपयोग वह साइट करती है, यदि कोई हो तो. वेबसाइट सर्टिफ़िकेट देखने के लिए सर्टिफ़िकेट देखें के बटन पर क्लिक करें.

गोपोनियता एवं इतिहास

  • क्या मैं आज से पहले कभी इस वेबसाइट पर आया हूं?: यह दर्शाता है कि आप आज से पहले कभी इस साइट पर आ चुके हैं या नहीं, यदि आए हैं, तो कितनी बार.
  • क्या यह वेबसाइट मेरे कंप्यूटर पर जानकारी स्टोर कर रहा है?: यह दर्शाता है कि क्या वह साइट कुकीज़ या अन्य साइट डेटा स्टोर कर रहा है या नहीं. यदि स्टोर कर रहा हो, तो उस डोमेन से जुड़े सभी साइट द्वारा स्टोर किए गए डेटा को हटाने के लिए कुकीज़ और साइट डेटा हटाएं के बटन पर क्लिक करें. उदाहरण के लिए, अगर आप blog.mozilla.org के कुकीज़ और डेटा हटाने को कहते हैं, तो mozilla.org डोमेन से जुड़े सभी साइट के डेटा हटा दिए जाएंगे.
  • क्या मैंने इस वेबसाइट से संबंधित कोई पासवर्ड सेव किया है?: यह दर्शाता है कि क्या आपने इस साइट पर उपयोग होने वाली कोई लॉग-इन जानकारी को सेव किया है या नहीं. उस साइट से संबंधित अपने सेव किए गए पासवर्ड को देखने के लिए सेव किए गए पासवर्ड देखें के बटन पर क्लिक करें.

तकनीकी जानकारी

तकनीकी जानकारी का खंड दर्शाता है कि क्या गोपनीयता कारणों से कनेक्शन को एन्क्रिप्ट किया गया है या नहीं, और अगर किया गया है, तो किस प्रकार या स्तर की एन्क्रिप्शन का उपयोग किया गया है.


इस लेख को साझा करें: https://mzl.la/2LfrxcY

क्या यह लेख उपकारी था?

Please wait...

These fine people helped write this article:

Illustration of hands

श्रमदान करें

Grow and share your expertise with others. Answer questions and improve our knowledge base.

Learn More