संबंध जोड़े,व्यवस्थित और साझा करे फायरफॉक्स OS पर

Revision Information
  • Revision id: 69231
  • बनाया गया:
  • निर्माता: GAUTAM24
  • टिप्पणी: work under progress will complete it soon.
  • Reviewed: नहीं
  • स्थानीयकरण के लिए तैयार: नहीं
संशोधन का माध्यम
संशोधित सामग्री

Firefox OS संपर्क एप्प आपको आपके दोस्तों को आसानी से जोड़ने और जानकारियाँ साझा करने में आयात और निर्यात विशेषताओं के द्वारा मदद करता है l आप फेसबुक संपर्क और प्रचलित ईमेल सेवाओं से भी जोड़ सकते है l यह आपके प्रिय लोगों को भी कॉल या संदेश करना आसान कर सकता है l शुरू करते हैं !

संपर्क एप्प कैसे कार्य करता है ?

संपर्क आपको आपके दोस्तों से संपर्क करता है निम्न विकल्प के द्वारा:

  • फ़ोन
  • ईमेल
  • संवाद

अगर संपर्क फेसबुक से जुड़ा है तो आपके पास अन्य विकल्प भी हैं:

  • फेसबुक संदेश
  • फेसबुक वाल पोस्ट
  • फेसबुक रुपरेखा देखें
Contact screen
सलाह : एक संपर्क "प्रिय"बनाएं और यह आपके संबंध सूची में ऊपर दिखेगा l

संपर्क जोड़े

बिना संपर्क के एक स्मार्टफ़ोन कैसे अच्छा ? बहुत सारे तरीके हैं आपके फ़ोन में संपर्क जोड़ने के लिए l एक या निम्न में से एक संयोजन चुनें:

संपर्क आयात करें

"सिम कार्ड ,एस डी या अपने इ-मेल और फेसबुक से संपर्क आयात करना आसान होता हैं l "

  • सिम कार्ड ,SD कार्ड या जीमेल और आउटलुक (एवं हॉटमेल) खातें और फेसबुक से भी आयात करना संभव है l सिम कार्ड ,SD कार्ड या जीमेल और आउटलुक (एवं हॉटमेल) खातें और फेसबुक से भी आयात करना संभव है lयहाँ तक की आपके दोनों सिम कार्डों से आयात करना संभव है अगर आप दो सिम वाली युक्ति का उपयोग कर रहें हैं l

चलिए आरम्भ करते है:

"' "सिम कार्ड" या "मेमोरी कार्ड" से आयात "'

  1. संपर्क एप्प खोलें l contacts app.
  2. Gray FxOS settings gear गियर आइकॉन को दबाएँ l
  3. Sim Card या Memory Card को आयात शुरू करने के लिए दबाएँ l

    Contacts import
    • "'यह वहाँ से संपर्क खोजेगा l "'
  4. Select all बटन दबाएँ या वह संपर्क चुनें जिसे आप आयात करना चाहते हैं l
  5. ऊपरी दाहिने कोने में Import दबाएँ l
  6. इंतज़ार करें जब तक संपर्क आपकी युक्ति में आयात होते हैं l
सलाह : आप अपने संपर्कों को अपने एसडी कार्ड के वि कार्ड फाइल्स से भी vCardIn जैसी एप्प के इस्तेमाल से आयात कर सकते हैं l
  1. संपर्क एप्प खोलें l contacts app
  2. ऊपरी दाहिने कोने के गियर बटन को आयात प्रक्रिया शुरू करने के लिए दबाएँ l
  3. Import contacts दबाएँ अपने चुनावों को देखने के लिए l
    अगर आप फेसबुक संपर्क आयात करना चाहते हैं तो, "सिंक संपर्क " से अगला बटन दबाएँ l एक लॉगइन स्क्रीन और ज्यादा निर्देश खुल जाएंगे l
  4. चुनें किस तरह के संपर्कों को आप आयात करना चाहते हैं ,उसके बाद Import दबाएँ l
    contact import 12
  5. लॉग इन या अपने संपर्क आयात करने के बाद ,आप संपर्कों की सूचि देखोगे जिन्हें आप जोड़ सकते हो l जब आपने सबको चुन लिया जिन्हे आप चाहते हो, ऊपरी दाहिने कोने में Import दबाएँ l
    import gmail
सलाह : आप अपने संपर्कों को अपने एसडी कार्ड के वि कार्ड फाइल्स से भी vCardIn जैसी एप्प के इस्तेमाल से आयात कर सकते हैं l

दूसरी किसी एप्प से एक संपर्क जोड़ें

" आसानी से फ़ोन कॉल्स ,संदेशों या इ-मेल से नए संपर्क जोड़े l "

  • संदेश एप्प में , स्क्रीन के सबसे ऊपरी भाग के नारंगी बार में नंबर को नए संपर्क बनाने या पहले से मौजूद संपर्क में जोड़ने के लिए दबाएँ l
  • इ-मेल एप्प में , संदेश में एक इ-मेल अड्रेस को नए संपर्क बनाने या इ-मेल अड्रेस को पहले से मौजूद संपर्क में जोड़ने के लिए दबाएँ l
  • फ़ोन एप्प में , कॉल लॉग में एक नंबर को नए संपर्क बनाने या पहले से मौजूद संपर्क में जोड़ने के लिए दबाएँ l

    Add to contacts

Note: यह फीचर फ़ायरफ़ॉक्स ओएस संस्करण 1.1 और उच्चतर में उपलब्ध है। आपके पास फ़ायरफ़ॉक्स ओएस का कौनसा संस्करण हैं? Here's how to find out.

स्वयं से नए संपर्क जोड़े

"बेशक हमेशा आप पुराने तरीक़े से भी सम्पर्क जोड़ सकते हैं "

  1. प्लस बटन दबाएँ ,सेटिंग्स के बगल में संपर्क जोड़े स्क्रीन में जाने के लिए l

    Manual contact
  2. एक नाम,नंबर,फोटो आदि डालें l
  3. अपने संपर्क को सुरक्षित रखने के ऊपरी दाहिने भाग में Done बटन को दबाएँ l

संपर्क को फेसबुक से जोड़े

"अगर अपने एक संपर्क जोड़ा है जो फेसबुक पे भी आपका दोस्त है ,तो आप उस संपर्क को उनके फेसबुक की जानकारियों से भी जोड़ सकते हैं l "

  1. संपर्क चुनें जिसे आप जोड़ना चाहते हैं l
  2. Link contact बटन दबाएँ l
  3. संभावित फेसबुक दोस्तों की एक सूचि जो अनुरूप हैं दिखाई देगी l बस सही वाला दबाएँ और वह जुड़ जाएगा l

अपने सम्पर्को को दूसरे उपकरणों में निर्यात करें

"अपने सम्पर्को को अपने सिम कार्ड ,मेमोरी कार्ड या ब्लू टूथ के माध्यम से निर्यातित करके दूसरे उपकरणों में भेज सकते हैं l "

  1. संपर्क एप्प खोलें , उसके बाद ऊपरी दाहिने कोने में सेटिंग्स गियर आइकॉन को नीचे "सेटिंग्स" स्क्रीन देखने के लिए दबाएँ l
    export sim
  2. चुनें आप कौन सा तरीकें से संपर्कों को निर्यात करना चाहते हैं : सिम कार्ड , मेमोरी कार्ड या ब्लू-टूथ l अगर आप ब्लू-टूथ चुनते है तो आपको अगली स्क्रीन पे उपकरण चुनना होगा जिसमे आप भेजना चाहते हो l
  3. स्क्रीन संपर्कों को दिखाएगी जो इस समय आपके फ़ोन में हैं l हर संपर्क के बगल वाले डब्बे को दबाएँ जिन्हें आप भेजना चाहते हो या Select all दबाएँ उनमें से सब को भेजने के लिए l
  4. ऊपरी दाहिने भाग में "निर्यात" को दबाएँ जब अपने सारे संपर्कों को चुन लिया है l
    choose contacts

एक संदेश आपको प्रगती दिखाएगा l जब निर्यात सम्पन्न हो जायेगा तो ,आप एप्प बंद कर सकते हैं l

संपर्क को मिटा दें

  1. संपर्क को दबाएँ जिसे आप मिटाना चाहते हो l
  2. ऊपरी दाहिने भाग में संपर्क संपादन बटन को दबाएँ ledit contact
  3. स्क्रीन के निचले हिस्सें की और जाएँ ,Delete Contact दबाएँ और उसके बाद Remove.

अब जैसे की अपने संपर्क जोड़ लिए हैं, आप तैयार हैं उनको कॉल या संदेश भेजने के लिए l अधिक जानकारी के लिए देखें फ़ायरफ़ॉक्स ओएस पर कॉल और वॉइस मेल का उपयोग करें



इस लेख को साझा करें: http://mzl.la/12Pr6IR