एंड्रॉयड के लिए फायरफॉक्स में खोज के लिए अद्भुत स्क्रीन का प्रयोग करें

अद्भुत स्क्रीन आपको शीघ्रता से कई बार देखी गयी साईटों की सूचि द्वारा आपके गंतव्य तक पहुंचाने के साथ ही आपके पुस्तचिन्हों, इतिहास तथा डेस्कटॉप फायरफाक्स के टैब में खोजने की क्षमता प्रदान करता है। आप जिस साईट पर जाना चाहते हैं, उस पर केवल टैप करें। किसी प्रकार की टाइपिंग की कोई आवश्यकता नहीं।

यह लेख आपके बुकमार्क्स , इतिहास तथा डेस्कटॉप के टैब को प्रयोग करने के विषय में है। Use Sync to share your Firefox bookmarks, passwords and more with Firefox for mobile आपको जानकारी देगा।

अद्भुत स्क्रीन आपको शीघ्रता से कई बार देखी गयी साईट की सूचि द्वारा आपके गंतव्य तक पहुंचाने के साथ ही आपके बुकमार्क्स , इतिहास तथा डेस्कटॉप फायरफाक्स के टैब में खोजने की क्षमता प्रदान करता है। आप जिस साईट पर जाना चाहते हैं ,उस पर केवल टैप करें। किसी प्रकार की टाइपिंग की कोई आवश्यकता नहीं।

मैं अपनी इच्छा की साईट को कैसे ढूंदु ?

पहले किसी पृष्ठ के ऊपर की "स्थान सूचक पट्टी" पर टैप करके अथवा नया टैब खोलना द्वारा अद्भुत स्क्रीन खोलें। तत्पश्चात नीचे के खंड में दिए गए दिशानिर्देशों का पालन करें।

Awesome Screen

सभी पृष्ठ टैब का उपयोग

जब आप पहले अद्भुत स्क्रीन खोलते हैं, तो आपको सबसे अधिक बार देखी गयी साइटों की सूची दिखाई देती है। मात्र अपनी इच्छा की साईट टैप करें। अगर आप जो चाहते हैं, वह आपको पहली बार में नहीं मिलता तो, कुंजीपटल का उपयोग कर के अपनी इच्छा की साईट का नाम अथवा पता टाईप करें। अद्भुत स्क्रीन कोई मेल प्राप्त करने के लिए शीघ्र ही आपके बुकमार्क्स , इतिहास और डेस्कटॉप टैब में खोजेगा। किसी भी एक परिणाम के पृष्ठ पर जाने के लिए उस पर टैप करें।

Awesome Screen1

बुकमार्क्स और टैग के बारे में अधिक जानकारी के लिए, मैं मोबाईल पर पुस्तचिन्ह कैसे इस्तेमाल करूँ? देखें।

पुस्तचिन्हों, इतिहास और डेस्कटॉप टैब का उपयोग

आप अद्भुत स्क्रीन में उक्त टैब को चुन कर अपने पुस्तचिन्हों, इतिहास और डेस्कटॉप टैबों में भी खोज सकते हैं।

Awesome Screen2

वेब पर खोजना

यदि आप अद्भुत स्क्रीन पर कुछ टाइप करते हैं और अपनी इच्छानुसार परिणाम नहीं पाते हैं तो, खोज के प्रकार पर मात्र टैप करें और फायरफाक्स आपको सीधे परिणामों पर ले जाएगा।

Awesome Screen3

कैसे खोजें ?

आपके टाईप करने पर फायरफाक्स वेब पृष्ठों को सूचि में सबसे ऊपर लाकर आपकी खोज को सरल बनता है।

  1. किसी भी पृष्ठ के ऊपर की शीर्षक पट्टी पर टैप करके अथवा टैब के धन चिन्ह + पर टैप कर के औसम स्क्रीन खोलें।

    title_bar_and_tab
  2. अपनी इच्छानुसार टाईप करें। इस उदाहरण में अद्भुत स्क्रीन में, 'fast' टाईप करने पर इतिहास से Youtube का एक वीडियो शीर्षक पट्टी में 'fast' शब्द के साथ प्राप्त होता है, जिसके बाद Google, Amazon, Twitter और Wikipedia खोज के विकल्प प्राप्त होते हैं।

.

  1. search_bar
  2. अपने शब्द को वेब पर खोजने के लिए Google पर टैप करें।

    google_search
  3. खोज के परिणामों में से किसी पृष्ठ पर जाने के लिए उस पर टैप करें।

मैं पुस्तचिन्हों और इतिहास के द्वारा कैसे खोजूं ?

  1. किसी भी पृष्ठ के ऊपर की शीर्षक पट्टी पर टैप कर के अथवा टैब के धन चिन्ह + पर टैप कर के अद्भुत स्क्रीन खोलें।

    title_bar_and_tab

  2. अपने बुकमार्क्स को देखने के लिए उक्त टैब पर टैप करें।

    bookmarks_native
    यदि डेस्कटॉप फोल्डर उपस्थित है वह ऊपर स्थित होता है अपने कंप्यूटर और संयुग्मित मोबाइल युक्ति पर नया फायरफाक्स सिंक खाता बनाएं। अपने डेस्कटॉप फायरफाक्स से युग्मित बुकमार्क्स फोल्डर देखने के लिए डेस्कटॉप बुकमार्क्स फोल्डर पर टैप करें।

    desktop_bookmarks
  3. कुछ समय पूर्व देखी गयी साइटों की सूचि को देखने के लिए इतिहास टैब पर टैप करें।

    history_native
    अब शीर्ष की 100 साईटें आपके इतिहास में प्रकट होती हैं.
बुकमार्क्स के विषय में अधिक जानकारी के लिए , देखें Add, delete and view bookmarked webpages in Firefox for Android

स्थान सूचक पट्टी में पते को हमेशा दिखाने के लिए फायरफाक्स को कैसे तैयार करें?

इस गुण को आप सेट्टिंग द्वारा कभी भी चालू या बंद कर सकते हैं:

  1. Menu (या तो कुछ उपकरणों में स्क्रीन के निचले हिस्से में या ब्राउज़र के ऊपर दाएँ ओर कोने में) पर टैप करें, तत्पश्चात Settings पर टैप करें (कुछ मोबाईल उपकरणों में आपको More पर टैप करने की आवश्यकता पड़ सकती है)।
  2. अपने फायरफाक्स की गोपनीयता और सुरक्षा सेट्टिंग में "पृष्ठ शीर्षक दिखाएँ" को "पृष्ठ का पता दिखाएँ" में परिवर्तित करें।

    titlesettings

पिछली देखी गयी वेबसाइटों के domain name को शीघ्रता से कैसे टाइप करें ?

फायरफाक्स आपके द्वारा देखी गयी साइटों के पतों को भी पूरा करता है। उदाहरण के लिए, यदि आप "aw" टाईप करते हैं तो यदि आपने भूतकाल में यह साईट देखी है तो, फायरफाक्स इसे "awesomefoundation.org" में पूरा कर सकता है। Go पर टैप करने पर आप सीधे इस पते पर पहुँच जाते हैं।



इस लेख को साझा करें: http://mzl.la/LnnpCM

क्या यह लेख उपकारी था?

Please wait...

These fine people helped write this article:

Illustration of hands

श्रमदान करें

Grow and share your expertise with others. Answer questions and improve our knowledge base.

Learn More